Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi – आपने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगों से काफी सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? और इसका लाभ (Benefit) कैसे लिया जा सकता है.
भारत सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana Scheme देश की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए चलाई गयी है. यह योजना गारंटी के साथ टैक्स फ्री रिटर्न (Tax Free Return) देने वाला एक बेहतर इन्वेस्टमेंट का ज़रिया है.
विषय सूची
Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi
एक पिता अपनी बेटियों की अच्छी पढ़ाई और परवरिश कर सके और उनके लिए एक बेहतर भविष्य (Bright Future) का निर्माण हो सके, इसके लिए आज के समय में देश में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से अच्छा कोई विकल्प नहीं है|
What is Sukanya Samriddhi Yojana? [Hindi] | सुकन्या सम्रद्धि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व (Guidance) में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा; देश की बेटियों के हित के लिए एक योजना की शुरुआत की गयी| इस योजना को ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ नाम दिया गया|
इस योजना को लाने का उद्देश्य ( Schemes Aim), भारतीय बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा करना| और एक बेटी; के पिता पर उसकी शादी के समय की आर्थिक ज़रुरत का बोझ कम करना है|
आज कल हम देख रहे हैं कि किसी बाप के घर बेटी पैदा होना एक मुसीबत सा बन जाती है| और बेटी पैदा होना घर में एक अपराध स्वरुप माना जाने लगा है|
इस आधुनिक युग में भी बेटियों को बेटों के सामान (Equal) अधिकार नहीं मिल पाते हैं| बेटियों के बड़ी हो; जाने पर उनकी पढ़ाई में लगने वाला अतिरिक्त धन कहाँ से उपलब्ध हो इन सबको ध्यान में; रखकर इस योजना को लागू किया गया है|
यह योजना उन परिवारों के लिए काफी मददगार (Helpful) साबित होगी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है; कई गरीब परिवारों की बेटियां पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं; और उनका इस आधुनिक युग में जीना मुश्किल हो जाता है|
इसके अलावा बेटियों के मां-बाप को उनकी शादी (Marriage) में होने वाले खर्चे की भी काफी चिंता लगी रहती है; भारत की बेटियों को लेकर इस प्रकार की समस्याओं का हल; निकालते हुए केंद्र सरकार ने देश में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की|
Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai? [Detailed Explain]
दरअसल Sukanya Samriddhi Yojana का मुख्य उद्देश्य (Main Aim) बेटियों की शादी के समय उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है| हालांकी बालिका सम्रध्धि योजना (Balika Samridhi Yojna) को काफी लचीला बनाने की कोशिश की गयी है| जिससे बेटियों को समय-समय पर वित्तीय (Financial) सहायता मिल सके|
इस पोस्ट के ज़रिये आपको प्रधानमंत्री सुकन्या योजना के बारे में पूरी जानकारी (Full Information) दी जाएगी;| भारत में रहनेवाले ऐसे लोग जो एक या एक से अधिक बेटी के पिता हैं; वो इस योजना का लाभ ( Scheme Benefits) ले सकते हैं|
लेकिन इस योजना में केवल दो बेटियां को हे लाभ मिल सकता है| अगर एक; पिता की दो या दो से अधिक बेटियाँ हैं तो इस योजना को केवल 10 साल; या उससे कम, ज़ीरो वर्ष तक की बेटी (Daughter) को मिल सकता है|
Eligibility Criteria For Sukanya Samriddhi Yojana | योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं
- बालिका जिनका जन्म भारत देश में ही हुआ हो
- भारत के मूल निवासी होना आवश्यक है
- विदेश में रहने वाले भारतीय लोग इसका लाभ नहीं ले सकते
- एनआरआई (NRI) के लिए भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता
- ऐसी जुड़वाँ बेटी जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम हो उन दोनों को भी इसका अलग-अलग लाभ मिलेगा
- बालिका के नाम का खाता पोस्ट ऑफिस (Post Office) में या अन्य किसी बैंक में होना ज़रूरी है
- माता-पिता या फिर कोई दूसरा कानूनी अभिभावक 2 से ज्यादा खाते नहीं खोल सकता
- एक कन्या के नाम एक ही खाता (Only One Account) खोला जा सकता है
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे मिलता है?
Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश (Investment) करने वालों के लिए ध्यान देना होगा की अपनी बेटी के लिए इस स्कीम (Scheme) को लेते समय अपनी बेटी की उम्र, उसकी पढ़ाई में लगने वाला समय और सबसे महत्वपूर्ण शादी (Marriage Timing) में लगने वाला समय जानना ज़रूरी है|
इस योजना का उद्देश्य ऐसी लड़कियों की आर्थिक मदद करना है, जिनके परिवार वालों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी (Marriage) का खर्चा उठा सकें|
आखिर क्या है ये योजना, कैसे आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं और इस योजना से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी (Information) आज हम आपको देने जा रहे हैं| जो आपके लिए जरुर ही मददगार साबित होगी|
केंद्र सरकार ने इस योजना (Beti Bachao Beti Padhao Yojana) का पूर्ण रूप से शुभारम्भ 4 दिसम्बर 2014 को किया था| जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के बारे में बिस्तार से बताया था| इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आपकी बेटी के नाम का खाता खुलवाना अनिवार्य है, तभी इस योजना का लाभ मिलेगा|
हलाकि बाद में पोस्ट ऑफिस के अलावा कुछ और अन्य बैंको में भी खाता खुलवाना मान्य कर लिया गया है| जिसे हम जीरो बैलेंस खाता या फ्री खाते के नाम से भी जानते हैं| इनकी लिस्ट नीचे दी गयी है|
[table “3” not found /]प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना के नियम
यदि आप किसी भी शासकीय योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ नियम व शर्तें (Term & Condition) रहती हैं| ठीक उसी प्रकार ‘प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना’ की भी कुछ नियम व शर्तें (Term & Conditions) हैं.
- खाता बेटी के नाम से ही होना अनिवार्य है.
- यदि आप दो बेटियों के पिता हैं और दोनों बेटियां जुड़वा हैं तो आप दोनों बेटियों का एक अलग खाता ( Different Account) भी खोल सकते हैं| जिसमे एक उसका जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) लगेगा जो आप तहसील से भी बनवा सकते हैं.
- आपकी बेटी की उम्र 0 से 10 साल के बीच होना अनिवार्य है.
- यदि आपकी बेटी 21 साल से कम (Under Age of 21) की है, और वो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढना चाहती है तो सिर्फ बेटी ही ब्याज सहित जमा की गई राशी का आधा हिस्सा निकाल सकती है.
- इस राशी का उपयोग बेटी के अलावा कोई और नहीं कर सकता.
- ब्याज दर (Interest Rate) हर वर्ष बदलती रहती है, ब्याज दर कोई फिक्स्ड नहीं रहती है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रति माह कम से कम 250 रूपए जमा करने होंगे.
- 250 के अलावा आप 1000 रूपए प्रति माह भी जमा कर सकते हैं .
- इस योजना में आप अपनी बेटी के सुकन्या समर्द्धि योजना खाते में सालाना 1 लाख 50,000 रूपए तक जमा कर सकते हैं.
- बेटी के 0 से 9 वर्ष तक उसके गार्डियन को खाते (Bank Account) में पैसे जमा करना अनिवार्य है| जैसे ही उनकी बेटी 10 साल की होती है, फिर वह अपने खाते को खुद भी संभाल, (Manage) कर सकती है.
सुकन्या समर्द्धि योजना का खाता कैसे खोलें | Sukanya Samriddhi Account Online Check
सुकन्या समर्द्धि योजना के लिए खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य कमर्शियल बैंक की ब्रांच; जैसे SBI में या फिर ICICI बैंक में खाता खोल सकते हैं| इसके अलावा जो आपको उपर बेंकों की लिस्ट; में नाम दिए गए हैं उनमे से किसी में|
जब यह योजना प्रारंभ की गई थी, तब सुकन्या समर्द्धि योजना का खाता केवल पोस्ट ऑफिस में ही खोलना अनिवार्य था| लेकिन अब आप भारत की किसी भी ब्रांच (Branch) में ‘प्रधानमंत्री सुकन्या समर्द्धि योजना’ (SSY) खाता खोल सकते हैं|
सुकन्या समर्द्धि योजना की अवधी
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख; पचास हजार रुपए तक जमा किये जा सकते हैं| यह राशि; आपको खाता खुलवाने के 14 साल तक ही जमा करना होगी|
यह खाता बेटी की उम्र 21 साल पूरे होने पर ही मैच्योर होगा| लेकिन जैसा की योजना; के नियमों में बताया गया है| की यदि बेटी की शादी 21 साल से कम उम्र (Age) में होती है, तो ब्याज सहित ये रकम; निकाली जा सकती है| और इस रकम को बेटी की शादी में काम में लिया जा सकता है|
21 साल पूरे होने के बाद ये खाता स्वत: ही बंद (Automatic Close) हो जाएगा और पैसा पालक को मिल जाएगा| इस बात का ध्यान रखें अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है, तो भी ये खाता उसी वक्त बंद कर दिया जायेगा|
यदि आप प्रति महीने 250 रुपए या 1000 रुपए जमा कर महीने के जमा कर रहे हैं, और यदि वह राशी किसी भी परेशानी की वजह से जमा करने में लेट (Late) होती है तो आपको सिर्फ 50 (50/RS)रुपए की पैनल्टी (Penalty) के रूप में लगाई जाएगी|
टैक्स में भी भारी छूट का प्रावधान
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अंतर्गत टैक्स पर, भारी छूट का प्रावधान है| जो की आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट के रूप में दी जाएगी।
यदि किसी पिता के दो बेटियां हैं, तो वह दोनों के अलग अलग (Different Accounts) खाते भी खुलवा सकता है| यदि वे जुड़वाँ हैं तो जुड़वां होने पर उसका प्रूफ देकर ही पालक तीसरा खाता खोल सकेंगे। और यह प्रूफ आप तहसील द्वारा भी बनवा सकते हैं|
और यदि आप किसी छोटे से गाँव से हैं तो यह प्रूफ आपके गाँव का सरपंच या सेक्रेटरी भी बना सकता है| आप ‘प्रधानमंत्री सुकन्या समर्द्धि योजना’ (Sukanya Yojana) के खाते को पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर करवा सकते हैं|
यदि आपको अब तक इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं हो पाई है, तो आगे जरुर पढ़ें| आपकी मदद के लिए हमने इस योजना का लाभ उदहारण सहित भी समझाया है|
यदि ‘प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना’ के अंतर्गत 2015 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से अकाउंट में डालता है, तो उसे 14 साल हर साल 12 हजार रुपए के हिसाब से जो रकम जमा होगी|
उस समय तक मौजूदा हिसाब से उसे प्रतिवर्ष 8.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा| जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे कुल 6,07,128 रुपए मिलेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि 14 सालों में पालक ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा कराये| बाकी की रकम जो 4,39,128 रुपए है वो ब्याज के हैं।
सुकन्या सम्रद्धि योजना Documents
इस योजना (SSY) के लिए, खाता खुलवाने हेतु इन डाक्यूमेंट्स (दस्तावेजों) कि जरुरत पड़ेगी|
- आपका आधार कार्ड
- बेटी का आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- चाइल्ड आईडी
- फेमिली आईडी
- 2 फोटो
- बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी
इसके बाद जब खाता खुल जाएगा तो 2-4 दिन में ही आपको पासबुक दे दी जाएगी| इस खाते में आपको एटीएम कार्ड नहीं दिया जायेगा| यह खाता खुलने के बाद ही आप इस योजना का फार्म (Schemes Form) भर पाएंगे|
पासबुक मिलने के बाद आप तहसील या कलेक्ट्रेट या किसी अन्य ऑनलाइन सोर्स से ‘प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना’ (SSY) का फॉर्म लेकर अच्छी तरीके से पूर्ण रूप से (Fill) भरकर जमा कर दें|
Sukanya Yojana Interest Rate 2020 | सुकन्या सम्रद्धि योजना इंटरेस्ट रेट
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2019 इस योजना, जिसका नाम ‘प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना’ (PMSSY) है, इसके बारे में ब्याज दर पहले भी बता चुके हैं| इस योजना में जो ब्याज (Interest) मिलता है वह सरकारी सेविंग अकाउंट और बचत बैंक (Saving Bank) से काफी ज़्यादा होता है|
- 2018 में ‘प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना की ब्याज दर व्याज दर (Interest Rate) 8.1%
- 2019 धानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना Interest Rate 8.5%
2018 में इस योजना की व्याज दर 8.1 रही, लेकिन साल 2018 के अंत तक इसको बढ़ा दिया गया| वर्तमान में वर्ष 2019 में इस योजना की व्याज दर 8.5 चल रही है|
केंद्र सरकार इस योजना पर बड़ी ही गहराई से ध्यान दे रही है| इस योजना में कई बदलाव (Changes) इसीलिए भी किये जा रहे हैं जिससे देश के नागरिक ज्यादा से ज्यादा इनका फायदा ले सकें|
Tax Benefits Of Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि खाते की रकम पर टैक्स छूट (Tax Free) के नियम
Sukanya Samriddhi Yojana को भारतीय लोगों के लिए इतना लचीला बनाया गया है; जिससे उन्हें इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार का झंझट न लगे|
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत टैक्स छूट में (Exempt-Exempt-Exempt-EEE) वाली बचत को रखा गया है; इसका मतलब है कि इस खाते में अभिभावक द्वारा जो पैसा हर साल जमा किया जायेगा; वो सेक्शन 80 (Section 80) के तहत टैक्स छूट के दायरे में आयेगा|
इस खाते में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज की राशी पर किसी भी तरह का टेक्स (Tax) नहीं लगेगा|
यहाँ तक की इस खाते के पूरे पकने (Mature) की अवधी में मिलने वाली मेच्योरिटी रकम भी टैक्स फ्री रहेगी|
सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट के नियम
इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार सेक्शन 80 सी के हिसाब से धारक को कुछ निश्चित निवेश विकल्पों के लिए प्रतिवर्ष; लगभग 1.5 लाख रुपए तक के जमा पर टैक्स छूट मिलती है|
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये 1.5 लाख रुपए, उन सारी योजनाओं को; मिलाकर के ही होना चाहिए| अलग अलग तरह की योजनाओं में, यानी के जो; 1.5 लाख रुपए से उपर ऐसी रकम फिर टेक्स के दायरे (Under Tax) में ही आयेगी|
Sukanya Samriddhi Yojana Offline Form Process
हमारे देश में अधिकतर लोग अल्प ज्ञान होने की वजह से, ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Procedure) को अभी; तक ठीक तरह से नहीं समझ पाए हैं|
इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन (Offline) सुविधा भी दी है| जिससे कोई भी नागरिक; नजदीकी बैंक (Nearest Bank) या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना का लाभ (Scheme Benefit) ले सकता है|
बच्ची के माता-पिता या कानूनी (Legal) रूप से पैरंट्स, जो अपनी बच्ची का भविष्य सुरक्षित (Future Secure) करना चाहतेहैं|; वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) या बैंक में जाकर इस फॉर्म को प्राप्त (GOT It) कर सकते हैं|
आवेदन फार्म को प्राप्त करने के बाद उसमें सारी जानकारियां जैसे; के जन्मतिथि, नाम, पता, फोन नंबर इत्यादी ठीक तरह से भरें|
अब इस योजना में लगने वाले अन्य डॉक्यूमेंट (Documents) जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक (Bank Passbook) इन सबकी फोटोकॉपी इस फार्म के साथ जमा कर दें|
फार्म जमा करने से पहले एक बार और अच्छी तरह ये सुनिश्चित ज़रूर कर लें कि सभी जानकारियां (All Information); सही से भरी गयीं हैं, अथवा नहीं|
सभी कागजात जमा करवाने से पहले इन सबकी एक-एक प्रती फोटोकॉपी करवाकर अपने पास रिकॉर्ड (Record A Copy) रखें|
जब सभी दस्तावेज आप काउंटर पर जमा कराते हैं, इसके बाद पोस्ट ऑफिस (Post Office) मैनेजर या बैंक मैनेजर; (Bank Manager) आप के कागजातों को चेक करके (After Check All Documents); आपको इस योजना से सम्बंधित खाता खोल दिया जाता है|