Pradhan Mantri Mudra Yojana Details In Hindi: केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा भारत देश में ‘प्रधान मंत्री मुद्रा योजना’ की शुरुआत’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 सितम्बर 2015 को की गई थी| (PMMY) इस योजना (Scheme) के अंतर्गत, देश के ऐसे जरूरतमंद (Needy) लोगों को लोन (Loan) दिया जाता है जो छोटे उद्द्योग (लघु उद्द्योग) स्थापित करना चाहते हैं, या उसको आगे बढ़ाना चाहते हैं| वेसे इस योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी ( Micro Units Development And Refinance Agency) है|
हमारे देश में मध्यमवर्गीय आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा, सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेने से सिर्फ इसलिए पीछे रह जाता है कि कौन बैंकों (Bank) के बार बार चक्कर लगाएगा|
कुछ जगह उसको तमाम अधिकारीयों को रिश्वत तक देनी पड़ेगी| यही सब सोचकर एक आम आदमी (Conman Man) जो कम पढ़ा लिखा है वे इन सबसे दूर रहना ही पसंद करता है| यही बात इस देश के किसान पर भी लागू होती है|
देश के अधिकतर किसान कम पढ़े लिखे होने की वजह से, कई बार लोन निकलवाने या फिर अन्य किसी योजना का लाभ लेने के चक्कर में या तो दलालों (Commission Agent) के झांसे में फंस जाते हैं| या बार-बार बैंकों और अधिकारीयों के चक्कर काटने के झंजट से वे सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं ले पाते हैं|
एक सर्वे के अनुसार अधिकतर किसान क़र्ज़ बैंकों से लेने की अपेक्षा किसी सेठ साहूकार से भारी ब्याज (Heavy Interest Rate) पर लेना पसंद करते हैं| नतीजा यह होता है कि वो साहूकार किसान (Farmer) से अपनी मूल रकम का से कई गुना अधिक वसूलता है|
विषय सूची
प्रधान मंत्री द्वारा कुछ अन्य योजना की लिस्ट
- Atal Pension Yojana
- Ayushman Bharat Yojana
- Beti Bachao Beti Padhao Yojana
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Suraksha Bima Yojana
Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के ज़रिये लोगों को अपना खुद का व्यवसाय चालू करने का मौका मिलेगा| जिससे देश में विकास में भी एक तरह से सहायक होगा|
(PMMY) की इस योजना (Scheme) के अंतर्गत पढ़ाई करने के लिए भी (Education Loan) लोन लिया जा सकता है| प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोज़गार देने की पहल को देखते हुए इनकी प्राथमिकता से सहायता की जा रही है|
महिलाओं के लिए Pradhan Mantri Murdra Loan Yojana उन्हें किसी भी तरह का व्यवसाय करने के लिए लोन दे रहा है|
देश भर में इस योजना के तहत एक साल में ही लाखों महिलाओं ने अपने व्यवसाय के लिए लोन लिया है| जिनकी संख्या 2 करोड़ 71 लाख से भी अधिक है|
देश का कोई भी नागरिक, Pradhan Mantri Mudra Yojana के अनुसार ज़रूरतमंद व्यक्ती, महिला या शिशु को अधिकतम 10 लाख रुपये की राशी तक लोन दिया जा सकता है| वे अपनी सुविधा और ज़रुरत के अनुसार आवेदन कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन प्रकार के लोन होते हैं
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
शिशु लोन के बारे में
मुद्रा योजना में शिशु लोन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आपको 50,000 रुपए (50K) तक की राशी का लोन दिया जायेगा|
शिशु लोन (Sishu Loan) के अंतर्गत वही लोन आते हैं, जिन लोगों का अभी तक कोई व्यापार (Business) नहीं है, और वे लोग अपने उज्जवल भविष्य (Successful Future) के लिए कोई व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं|
लेकिन उनकी लागत लगाने की पूँजी काफी कम है, जिससे उनका व्यापार (Business) शुरू नहीं हो सकता| ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए शिशु लोन दिया जाता है|
जिससे वह अपने व्यवसाय को बड़ा सकें और अपनी आर्थिक (Financial) स्थिति को बेहतर कर सकें| ऐसे ही लोगों को शिशु लोन के अंतर्गत लिया जाता है| शिशु लोन के तहत आपके द्वारा लिए गए लोन पर 10% से 12% तक का ब्याज (Interest Rate) सालाना रूप से लगेगा|
किशोर लोन की जानकारी
किशोर लोन के अंतर्गत (In The Kishore Loan Scheme) ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन लोगों ने अपना व्यापार प्रारंभ कर दिया हो और उनके व्यापार में काफी मंदी (Business Down) दिखाई दे रहा हो|
ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने किशोर लोन सुविधा उपलब्ध कराई है| जिसमे आपको 50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जायेगा|
जिसकी मदद से आप अपने व्यवसाय में परवर्तन (Business Improve) कर अपने व्यवसाय को बड़ा सकें| और अपनी आर्थिक स्थिति के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकें|
Mudra Loan Interest Rate
साथ इस इस लिए गए लोन पर आपसे 14% से 17% तक का ब्याज केंद्र सरकार द्वारा बसूला जायेगा|
तरुण लोन के बारे में कुछ ख़ास बातें
ऐसे लोग ही तरुण लोन (Tarun Loan Scheme) योजना का लाभ उठाने में सक्षम होंगे, जिनका अपना खुद का व्यापार है|
यदि आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा|
तरुण लोन के अंतर्गत आपसे 16% के हिसाब से ब्याज दर लिया जाता है| साथ ही इस लोन को चुकाने की अवधि 5 वर्ष की होगी|
यदि आप 5 साल में इस लोन को वापस करने में असमर्थ हैं, तो इसकी अवधि बढाई भी जा सकती है|
Mudra Loan Eligibility | मुद्रा लोन के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने वाले का नाम कुटीर उद्द्योग के मालिक के रूप में होना आवश्यक है
- पार्टनरशिप वाली कुटीर उद्योग के लिए भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है
- इसके लिए दोनों के मालिकाना हक (Proprietary Papers) वाले कागज़ देने होंगे
- आपका लघु उद्द्योग (Small Industry) कितना भी छोटा हो, उसके लिए मुद्रा लोन का आवेदन दिया जा सकता है
Pradhan Mantri Mudra Yojana Documents | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना दस्तावेज की सूची
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है|
- परिचय पत्र
- फोटो 3
- आधारकार्ड
- व्यवसाय के प्रमाण के लिए लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र
- यदि SC,ST,OBC के अंतर्गत आते हैं, तो जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
- आवेदन कर्ता को किसी भी बैंक का ऋणी, (Karzdar) (पहले से क़र्ज़ लिया हुआ) नहीं होना चाहिए
- स्वयं का बैंक खाता नंबर
- बैंक खाते का विवरण कम से कम 6 महीने पहले का विवरण
इस योजना का लाभ (Scheme Benefits) लेने के लिए आपको, पहचान पत्र के रूप में अपना वोटर कार्ड, या फिर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की फोटो कापी देनी होती है|
इस योजना में आवेदन कर्ता के पासपोर्ट साइज के 3 फोटो लगते हैं| अगर फर्म पार्टनरशिप में है तो फिर, दोनों पार्टनर के 2-2 फोटो की जरूरत पड़ेगी|
व्यवसाय का प्रमाण पत्र देना होगा, जैसे आप कोई काम करते हैं तो उसका लाइसेंस और संस्थान के रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र ये दोनों देना अनिवार्य हैं|
आपको अपने व्यापार से संबंधित जमीनी दस्तावेज़ की स्वामित्व रजिस्ट्री (Owner Registry) की फोटो कॉपी (Photo Copy) देनी होगी| आवेदन कर्ता के निवास प्रमाण पत्र के लिए आप बिजली का बिल (Electric Bill) टेलीफोन का बिल या पासपोर्ट (Passport) लगा सकते हैं|
Mudra Yojana Benefits In Hindi | मुद्रा योजना के फायदे
Prdhan Mantri Mudra Loan Yojna की वजह से देश के काफी लोगों को अपना भविष्य तय करने का मौका मिला है|
इस योजना के कारण देश की अर्थव्यवस्था में काफी विकास देखने को मिला है| Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के कई बड़े बड़े फायदे हैं|
जिन्हें देश भर के काफी लोग ले रहे हैं| (PMMY) के सर्वे में बताया गया है| कि 24 मार्च 2018 तक इस योजना के अंतर्गत 220591 की राशि लोन के रूप में बांटी जा चुकी है|
- 1 Pradhan Mantri Mudra Scheme के तहत आपको लोन अर्जित करने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी
- इस योजना के अंतर्गत यदि आप लोन प्राप्त करते हैं तो आपसे किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के लोन के भुगतान की अवधि को 5 वर्ष तक बढाया भी जाता है
- आपको लोन प्राप्त करने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जायेगा, जिसके जरिये आप लोन कैपिटल बैंक के जरिये निकाल सको
पिछले एक साल में जनरल कैटेगरी के लोगों को मुद्रा योजना के लोन की 63 फीसदी राशि मिली| और 22% ओबीसी वर्ग के लोगों को इस योजना के अंतर्गत राशि प्रदान की गई| एससी को 11% और एसटी को 4% ही राशि मिली है|
यदि बात की जाये वर्ष सत्र 2016-17 की तो इस दौरान सामान्य श्रेणी वालों को 62.2% की सयता प्रदान की गई|
साथ ही ओबीसी वर्ग को 24.4%, एससी 10.6% और एसटी 2.9%पर रहा| इस रिकॉर्ड से सावित होता है, कि ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ का लाभ अधिक सामान्य वर्ग (General Category) के लोगों ने ही लिया है|
Mudra Loan Subsidy | मुद्रा लोन के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी?
यदि बात की जाये Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMLY) के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) की, तो हम आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत (Under The Schemes) आपको सब्सिडी के रूप में किसी भी प्रकार की छूट (No Discount) नहीं दी जाएगी|
How To Apply For Pradhan Mantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana का लाभ (Scheme Benefits) लेने के लिए सबसे पहले आपको अधिकृत बैंक में जाना होगा| वहां आपको बैंक मेनेजर या किसी अन्य अधिकारी से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में संपर्क करना होगा|
वह आपको इस योजना से जुडी हर प्रकार की जानकारी (Information) प्रदान कर देगा साथ ही आपका प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फॉर्म भी भर देगा|
फॉर्म भरते समय आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजों को साथ में ले जाना होगा| जिससे वह आपका फॉर्म सफलतापूर्वक (Successfully) भर सके|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फार्म SBI
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में दो तरह के फॉर्म भरे होते हैं| पहला फॉर्म शिशु लोन (Shishu Loan Form) और दूसरा किशोर लोन (Kishore Loan Farm) या तरुण लोन (Tarun Loan Form|
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि 50,000 रुपए तक के लोन के लिए आपको शिशु लोन का फार्म भरना पड़ेगा| दूसरा 50,000 रूपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के लों के लिए आपको किशोर लोन या तरुण लोन का फार्म भरना होगा|
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, या इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो इस वेबसाइट http://mudra.org.in पर जा सकते हैं|
वेबसाइट पर जाने के बाद आप, मांगी गई अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम , पिता का नाम, पता और भी अन्य ऐसी अच्छे से और ध्यानपूर्वक भरें|
यदि आपका इस योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल हो या फिर आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो केंद्र सरकार द्वारा दिए गए संपर्क सूत्रों पर तुरंत संपर्क करें|
Mail- [email protected] पर जा सकते हैं या फिर Toll Free नंबर 1800 180 1111 या 1800 11 0001 पर नि:संकोच संपर्क कर सकते हैं|
Mudra Yojana Toll Free Number
Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number, मुद्रा योजना टोल फ्री नंबर लिस्ट, सभी राज्यों की यहाँ देखें|
S.NO Name of the State/U.T Toll Free NO
- ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS 18003454545
- ANDHRA PRADESH 18004251525
- ARUNACHAL PRADESH 18003453988
- ASSAM 18003453988
- BIHAR 18003456195
- CHANDIGARH 18001804383
- CHHATTISGARH 18002334358
- DADRA & NAGAR HAVELI 18002338944
- DAMAN & DIU 18002338944
- GOA 18002333202
- GUJARAT 18002338944
- HARYANA 18001802222
- HIMACHAL PRADESH 18001802222
- JAMMU & KASHMIR 18001807087
- JHARKHAND 1800 3456 576
- KARNATAKA 180042597777
- KERALA 180042511222
- LAKSHADWEEP 0484-2369090
- MADHYA PRADESH 18002334035
- MAHARASHTRA 18001022636
- MANIPUR 18003453988
- MEGHALAYA 18003453988
- MIZORAM 18003453988
- NAGALAND 18003453988
- NCT OF DELHI 18001800124
- ORISSA 18003456551
- PUDUCHERRY 18004250016
- PUNJAB 18001802222
- RAJASTHAN 18001806546
- SIKKIM 18003453988
- TAMIL NADU 18004251646
- TELANGANA 18004258933
- TRIPURA 18003453344
- UTTAR PRADESH 18001027788
- UTTARAKHAND 18001804167
- WEST BENGAL